चेन्नई की घूमती पिच पर पहले से ही अंदाजा था. कि बल्लेबाजों का काम तमाम होगा. पर ऐसा कत्लेआम होगा. ये किसी ने सोचा नहीं था. शुरूआती के कुछ ओवर्स में तो रन अच्छे से बने. रोहित शर्मा लगातार कूटे भी जा रहे थे. सूर्यकुमार यादव भी रन बना रहे थे. पर एक ओवर ऐसा आया. जहाँ मुंबई के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया गया. अमित मिश्रा को अटैक पर बुलाया गया. पहले ओवर में तो मिश्रा जी के खूब रन बने थे. रोहित शर्मा और सूर्या ने मिलकर रन बनाए थे. पर दूसरे ओवर में शायद रोहित शर्मा ने हल्के में ले लिया. और नतीजा ये रहा कि टीम के दो विकेट एक ही ओवर में गिरे. नौवे ओवर में अमित मिश्रा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद. थोड़ा बाहर की तरफ इसे फ्लाइट करवाने की कोशिश की थी. पर रोहित शर्मा आगे बढ़कर खेले. लपेटने की कोशिश में खुद ही लपेटे चले गए.
After Mumbai Indians (MI) won the toss and elected to bat first against Delhi Capitals (DC) in Match 13 of the Indian Premier League (IPL), spinners took control claiming three of the five wickets inside 11 overs. Amit Mishra rocked the batting line-up with the wickets of Rohit Sharma and Hardik Pandya in one over after Quinton de Kock and Suryakumar Yadav fell early. When reports last came in, MI were reeling at 82/5 in 11 overs. Mishra, playing his first match of IPL 2021 grabbed the all important wicket of the MI captain for 44 runs when he was looking extremely dangerous.
#AmitMishra #HardikPandya #RohitSharma